Dharashiv Heart Attac: महाराष्ट्र के धाराशिव (Dharashiv) जिलें में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कॉलेज छात्रा की फेयरलवेल स्पीच देने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी जान चली गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धाराशिव जिले में कॉलेज में फेयरवेल स्पीच के दौरान 20 साल की छात्रा अपने दोस्तों को हंसते-हंसते अलविदा कह रही थी. इसी बीच चंद मिनटो में वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्रा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शिंदे कॉलेज परंडा की है. सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 साल की छात्रा वर्षा खरात बेहद आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करती हैं. छात्रा हंसते हुए अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित करती हैं थोड़ी ही देर में उसका चेहरा पीला पड़ने लगता है.
चंद मिनटो में वर्षा लड़खड़ाकर मंच से गिर जाती हैं. वहां मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाते. सभी लोग तुरंत वर्षा के पास पहुंचे और होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वर्षा को होश नहीं आता, इस बीच उसे तत्काल परंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि पिछले 12 साल से उनकी तबीयत सामान्य थी. वह किसी प्रकार की दवा भी नहीं ले रही थीं. डॉक्टरों की मानें तो संभवतः स्पीच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद वर्षा को ब्रेन डेड घोषित किया गया. वहीं मृत्यु हो गई.
इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घटना से कॉलेज में शोक की लहर है. कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक दिन के अवकाश की घोषणा की है. मृतका वर्षा होनहार छात्रा थीं. वह बेहद खुशमिजाज थीं. हंसती-खेलती छात्रा की अचानक मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया है.