आंदोलन में किसान की मौत: पैदल मार्च में शामिल बुजुर्ग किसान बेहोश होकर जमीन पर गिरा, हार्ट फेल होने की आशंका

नवा रायपुर में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच एक किसान की मौत हो गई। एनआरडीए दफ्तर के पास चल रहे किसानों की इस आंदोलन ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया था। सभी किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया । सड़क पर ही धरना देने के दौरान सिया राम पटेल नाम के 66 साल के किसान बेहोश होकर गिर पड़े।

आसपास मौजूद मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति का जायजा लिया। सियाराम की स्थिति गंभीर थी कुछ ही देर बाद खबर आई कि सिया राम पटेल की मौत हो चुकी है । ये बुजुर्ग किसान सिया राम पटेल नवा रायपुर इलाके के बरोदा गांव के किसान थे। इनकी जमीन भी नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ली थी। अपनी जमीन पर मुआवजे रोजगार और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 60 दिनों से सियाराम भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे।

बरौदा गांव के सरपंच सीमा रहीस बंदे ने बताया कि अचानक गिर जाने के बाद सभी लोग सियाराम को पास ही स्थित बालको अस्पताल लेकर गए। जहां उनकी मौत हो चुकी है । फिलहाल बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई होगी। सिया राम के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि दिन भर कड़ी धूप में खुली सड़क में धरना दे रहे सियाराम अचानक बेहोश और उनकी तबियत इस कदर बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मौत के पीछे की वजह की छानबीन अब पुलिस और जिला प्रशासन करेगा।

error: Content is protected !!