किसानों का भारत बंद खत्म; घंटों बाद खुले ये रास्ते, ट्रेनें हुई प्रभावित

भारत बंद के चलते दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया था, लेकिन करीब 10 घंटे बाद ये रास्ता अब फिर से खोल दिया गया है.  भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट ने भारत बंद को पूर्ण रूप से सफल बताया. अन्होंने कहा, आगे की रणनीति संयुक्त किसान मोर्चा बनाएगा. दूसरी तरफ किसान नोएडा प्राधिकरण के पास अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा. पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण की तरफ कूच किया. किसानों के भारत बंद (Bharat Bandh) के बीच दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. किसान की पहचान जालंधर के भगेल राम के रूप में हुई है.

एक किसान की हार्ट अटैक से मौत

किसानों के भारत बंद के बीच दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. किसान की पहचान जालंधर के भगेल राम के रूप में हुई है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे, तब तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. भारत बंद को लेकर राकेश टिकैत ने आगे कहा कि एक दिन का बंद है लोग घरों में रहे.

भारत बंद से 25 ट्रेनें प्रभावित

उत्तर रेलवे ने बताया, ‘किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ के तहक किसान रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में रेल परिचालन प्रभावित है. दिल्ली संभाग में 20 से ज्यादा जगहों पर जाम लगा है. अंबाला और फिरोजपुर मंडल में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.’

error: Content is protected !!