राजनांदगांव। जिले के विकासखंड छुरिया तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम छुरिया डोंगरी केशोखैरी और टिपानगढ़ के किसानों ने आज दोपहर कलेक्टोरेट पहुंच उप संचालक कृषि के नाम मांग पत्र सौंपा। किसान आदिवासी समाज के नेता, एमडी ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे। संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया है कि वे ग्राम पंचायत टीपानगढ़, आश्रित ग्राम केशोखैरी और छुरिया डोंगरी के किसान हैं। विगत 2 साल से प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि अभी तक उन्हें नहीं मिली है। इस वर्ष भी कम वर्षा होने के कारण फसल बर्बाद हो गई है और फसल बीमा कराने के बावजूद बीमा राशि मुआवजा या क्षतिपूर्ति राशि के रूप में नहीं मिली है। ज्ञापन में किसानों ने यह भी बताया है कि आसपास के गांवों में फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि बैंक के माध्यम से वितरित की जा चुकी है।