किसानों की आय दोगुना तो नहीं पर महंगाई बढ़ी कई गुना- शाहिद भाई

मनरेगा के 445 करोड़ और खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं केंद्र सरकार

राजनांदगांव। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने एवं मोदी सरकार के जनविरोधी नीति, किसानों के साथ लगातार हो रहे अन्याय के विरोध में जनहित के लिए विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई के नेतृत्व में जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन,युवा व्यवसायी भावेश अग्रवाल, सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता शेषनाथ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि भाजपा सत्ता में आने के लिए लोक लुभावने वादे करते हैं और सरकार में आने के बाद उन वादों पर अमल करना तो दूर उसकी कार्ययोजना भी लागू करने में असफल होते हैं भाजपा केंद्र में काबिज होने पर देश के किसानों के आय को 2022 तक दुगना करने की बड़ी-बड़ी बातें की थी लेकिन किसानों की आय को दोगुना करना तो छोड़ो इसकी कार्ययोजना भी बता सकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से असफल है। इसी प्रकार सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम पर है।
शाहिद भाई ने केंद्र सरकार पर पक्षपातपूर्ण नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए सरकार की महत्वपूर्ण रोजगार योजना मनरेगा में छत्तीसगढ़ के मटेरियल के 300 करोड़ जिसमें राजनांदगांव जिले के 18 करोड एवं मजदूरी के 145 करोड़ की राशि पिछले 8 माह से केंद्र सरकार ने प्रदान नहीं किया है जिसके कारण बेरोजगारी, महंगाई के साथ रोजगार मूलक कार्य जहां प्रभावित हो रहे हैं वहीं सरपंच एवं ग्राम पंचायत स्तर के जनता व जनप्रतिनिधि भी काफी परेशान हैं छत्तीसगढ़ की जन हितैषी सरकार किसानों के लिए न्याय योजना लागू कर समय-समय पर हितग्राहियों से जीवंत संपर्क कर राशि का वितरण करते हैं उसी तर्ज पर आज देश के प्रधानमंत्री ने कार्य कर यह भी साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार की साफ नीति और नियतका अनुसरण करना मजबूरी है।

error: Content is protected !!