बालोद। जिले के सहकारी बैंक शाखा निपानी के बैंक घोटाला को लगभग एक साल हों चुके है। जिसमे कई किसानों के खाते से षड़यंत्र पूर्वक वहां के कर्मचारी ने अन्य से मिलीभगत कर लेन देन किया था, जिसके कारण आज तक किसानो का पैसा वापसी नही हुआ है। किसान खुद अपने पैसे के लिऐ दर दर भटक रहे है जिन किसानो का पैसा वापसी हुआ भी है उनका भी आधा अधूरा हुआ है कई किसानों के खाते जांच के कारण सील कर दिया है वह किसान ना ही पैसा निकाल पा रहे हैं ना ही पैसा डाल पा रहे है किसानों को हो रही परेशानी के चलते जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने किसानों की इस समस्या के लिए कोई पहल नही की है। ऐसा भी नजर आता है जिसके चलते आसपास के ग्रामीण अंचल के किसान काफी परेशान है। भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने किसानों की समस्या को देखते हुए किसानों के साथ मिलकर तालाबंदी का समर्थन किया है। तोमन साहू ने किसानों की समस्या पर छत्तीसगढ भूपेश सरकार को संवेदनहीन सरकार कहा है उन्होंने बताया कि जिन किसानों की बदौलत भूपेश बघेल की सरकार बनी है, उन किसानों को अपने ही पैसे के लिए जूझना पड़ रहा है। बैंक कर्मचारी की लापरवाही और घोटाले से किसान परेशान है ऐसे में किसानों के प्रति सरकार का संवेदनशील नही होना किसानों के साथ धोखा नजर आ रहा है तोमन साहू ने बताया कि जब तक इस समस्या का हल नही निकलता तब तक बैंक में तालाबंदी जारी रहेगा।