गरियाबंद. जिले के आदिवासी ब्लॉक मैंनपुर में खाद की किल्लत को लेकर किसान संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है. आज बरसात के बीच सैकड़ों किसान एसडीएम दफ्तर पहुंचे और सप्लाई के लिए आए दो ट्रक खाद को जल्द से जल्द सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर खाद का वितरण नहीं हुआ, तो वे नेशनल हाइवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे.
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम कपिल ने बताया कि यूरिया और डीएपी खाद की सप्लाई मांग के अनुरूप नहीं हुआ है. किसान संघर्ष समिति ने आज नेशनल हाइवे जाम की चेतावनी दिया था.पर इस प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन ने डबल लोक तक यूरिया पहुंचा दिया. जिसके बाद आज चक्का जाम के बजाए किसानों ने अफसरों के साथ बात करने सहमति दिया था. किसानों ने क्षेत्र में हो रहे खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग के लिए तहसीलदार रमेश मेहता को ज्ञापन सौंपा है.
बारिश के बीच छाता लेकर निकले और घेरा एसडीएम दफ्तर

मंगलवार को सुबह से मैनपुर क्षेत्र मे झमाझम मूसलाधार बारिश जारी है. झमाझम बारिश के बावजूद किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने जंगी रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां गरियाबंद कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया. एक ओर सहकारी सोसायटी मे यूरिया खाद पहुंचाने के लिए किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है. वहीं दूसरी ओर किसानों ने ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के भीतर पोटाश, यूरिया, डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं आने पर फिर एक बार नेशनल हाईवे मे चक्काजाम की चेतावनी दी है.