राजनांदगांव। सेवा सहकारी समितियों में डीएपी खाद की कमी दूर करने, वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने की बाध्यता दूर करने, स्तरहीन कम्पोस्ट खाद नहीं देने, गर्मी की धान फसल की उचित कीमत देने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने आज शहर में कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन किया। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम, मदन साहू आदि के नेतृत्व में किसानों की उपस्थिति हालांकि कुछ ही संख्या में रही।