बन्द को सफल बनाने जुटा किसान संघ

राजनांदगाँव। तीन कृषि कानूनों की वापसी एवं समर्थन मूल्य गारंटी कानून पास करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को दस महिने पूरे होने वाले है। अभी तक 600 से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली ने आंदोलन को तेज करने व व्यापक बनाने कल 27 सितम्बर को भारत बंद का आव्हान किया है। इस आलोक में जिला किसान संघ ने भी जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाक मुख्यालयों में बंद का आव्हान किया है। भारत बंद को सफल बनाने सभी ब्लाकों में बैठकों का दौर जारी है। ब्लाक मुख्यालयों में व्यवसायियों व आम नागरिकों से पर्ची बांटकर अपील भी की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को डोंगरगाँव नगर एवं बाजार में व्यवसायीयों एवं आम नगारिकों से भारत बंद के समर्थन की अपील की गई। विभिन्न संगठनों ने भारत बंद को समर्थन दिया है, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, सीटू, रेजा, हमाल संगठन, आंगनवाडी व योजना कर्मियों के संगठन में भी अपनी मांगों के साथ बंद का समर्थन किया है।

 

error: Content is protected !!