गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाए जाने के बीच किसानों ने दी दिल्ली कूच की चेतावनी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग हटाए जाने के बीच किसानों ने फिर से दिल्ली कूच की चेतावनी दी है. नवंबर से लगी बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली जाने वाले इमरजेंसी रास्ते को खोला जा रहा है. किसानों की चेतावनी के बीच फिलहाल पुलिस ने बैरिकेडिंग (Barricading) हटाने के काम को रोक दिया है. जिसके बाद किसान वापस मंच की तरफ लौट गए. किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा था कि रास्ता खुलते ही वह ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूंच करेंगे. किसानों की इस चेतावनी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसके बाद सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur Border) से बैरिकेडिंग हटाए जाने के बीच किसानों ने सड़क पर ही कृषि कानूनों का विरोध करना शुरू कर दिया. किसान बैरिकेडिंग हटाए जाने वाले रास्ते पर विरोध कर रहे थे. इस बीच दिल्ली पुलिस ने रास्ता खोले जाने के काम को रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों (Farmer Protest) का वापस मंच के पास लौटना शुरू हो गया. बैरिकेडिंग से हटने के बाद कुछ किसान मंच पर पहुंचे तो वहीं कुछ किसानों ने हाईवे के नीचे कबड्डी खेलना शुरू कर दिया. जिसके बाद हाईवे पर लोगों का तांता लग गया.

किसानों ने दी दिल्ली कूच की चेतावनी

दरअसल किसान दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुसने की चेतावनी दे रहे है. किसानों की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां पर सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि इमरजेंसी रास्ता खोलने के लिए दिल्ली पुलिस ने टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया था. बता दें कि यहां पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग की गई थी. अब पुलिस बैरिकेड्स हटा रही है. ऐसे में गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्था खुल सकता है. लेकिन इस बीच सड़क पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने रास्ता खोलने के काम को फिलहाल रोक दिया है.

दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कि पुलिस की तरफ से गुरुवारत रात को ही टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाकर इमरजेंसी रास्ता खोले जाने की बात कही थी. गुरुवार को बहादुरगढ़ जाने वाले रास्ते को खोला गया था. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से कंटीले तार हटाने शुरू किए थे. इसके बाद गुरुवार रात टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई. दिल्ली के बॉर्डर के नजदीक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना वाली जगह पर लगी बैरिकेडिंग को भी पुलिस ने हटा दिया है. सरकार की तरफ से आदेश जारी किए जाने के बाद बैरिकेडिंग हटाए जाने का काम शुरू किया गया. लेकिन किसान फिर से दिल्ली कूच की चेतावनी दे रहे हैं.

error: Content is protected !!