भाग्‍य रेखा: दुर्लभ लोगों के हाथ में बनता है इस लकी रेखा का ऐसा संयोग, एक झटके में बनते हैं अमीर

Double Fate Line Meaning: हथेली पर बनी रेखाएं हमारे जीवन के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में बताती हैं. इसमें भाग्‍य रेखा बेहद अहम है. जिन लोगों के हाथ में अच्‍छी भाग्‍य रेखा हो उन्‍हें हर काम में किस्‍मत का साथ मिलता है. वे जीवन में खूब सफलता, धन-दौलत, लग्‍जरी लाइफ पाते हैं. वहीं कुछ बेहद सौभाग्‍यशाली लोग ऐसे होते हैं, जिनके हाथ में 2 भाग्‍य रेखाएं होती हैं. हथेली में बनी ये दोहरी भाग्‍य रेखा व्‍यक्ति को राजाओं जैसा जीवन देती है. ऐसे लोग कुछ खास क्षेत्रों में बहुत तरक्‍की करते हैं. हालांकि कुछ मामलों में डबल भाग्‍य रेखा अशुभ फल भी दे सकती है.

हथेली में 2 भाग्‍य रेखा होने का असर 

हथेली के निचले हिस्‍से या मणिबंध से निकलकर खड़ी रेखा मध्‍यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत तक जाती है, उसे भाग्‍य रेखा कहते हैं. कई बार इसी के बगल में एक और भाग्‍य रेखा होती है, इसकी लंबाई मुख्‍य भाग्‍यरेखा से कम भी हो सकती है.

– यदि जातक की हथेली में 2 भाग्‍य रेखाएं हों और इनमें से कोई भी एक भाग्‍य रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर हृदय रेखा पर समाप्त हो जाए, तो वह व्‍यक्ति बेहद सौभाग्‍यशाली होता है.

– वहीं दोहरी भाग्‍य रेखा वाले जातक कला और शिल्प के क्षेत्र में खूब नाम और पैसा कमाते हैं. ये जातक कई स्‍त्रोतों से पैसा कमाते हैं.

– कई बार हाथ में 2 भाग्‍य रेखाओं का होना व्‍यक्ति को बड़ी लॉटरी या जैकपॉट का विजेता बनाता है. ऐसा जातक एक झटके में करोड़पति बन जाता है.

– वहीं एकदम समांतार और बराबर लंबाई वाली भाग्‍य रेखाएं अच्‍छी नहीं मानी जाती हैं. ऐसा जातक खूब पैसा तो कमाता है लेकिन उससे ज्‍यादा खर्च भी कर देता है.

– यदि हथेली में दो भाग्य रेखाएं हों लेकिन उनमें से एक कटी-फटी हो तो व्यक्ति को जीवन में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DAINIK PAHUNA.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!