जिस तरह मां-बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग होता है, वैसे ही बाप-बेटे का रिश्ता भी सबसे खास होता है. आपने कई पिता-पुत्रों को देखा होगा, जो किसी दोस्त की तरह होते हैं. पिता ही हैं जो आपकी हर जरूरतों को समझते हैं और उन्हें पूरा करने की कोशिश में अपना जी-जान लगा देते हैं. इस खास रिश्ते से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
वायरल वीडियो छू लेगा आपका दिल
वायरल हो रहा वीडियो ऐसा है, जो आपके दिल को छू लेगा. हो सकता है कि वीडियो देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाएं. दरअसल, एक पिता अपने छोटे बेटे के लिए लकड़ी की बहुत स्पेशल कार (Wooden Car) बनाता दिख रहा है और फिर बन जाने के बाद पिता इस कार को अपने बेटे को गिफ्ट करते हैं. यह वीडियो सच में इमोशनल कर देने वाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने बेजोड़ कौशल के दम पर पिता एक अद्भुत कार बनाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि लकड़ी की यह कार सिर्फ दिखावे के लिए होगी! जी नहीं, यह कार बकायदा सड़क पर चलती भी है. आप वीडियो में ऐसा होते देख भी सकते हैं. बनने के बाद कार जैसी दिख रही है, उसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि इसे लकड़ी से बनाया गया है. देखें वीडियो-
सिर्फ 68 दिन में बनकर तैयार हो गई कार
वीडियो में देखकर आपको लगेगा कि कार एकदम असली है. बता दें कि इस कार में सारी चीजें ऑटोमैटिक बनाई गई हैं, जो हैरान कर देती हैं. वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पिता का प्रेम और बेजोड़ कौशल के मेल से सिर्फ 68 दिन में बनी Wooden Car. बेटे के लिए स्पेशल गिफ्ट’