मध्ययप्रदेश। भोपाल के कटाराहिल्स क्षेत्र में एक सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली। सोमवार को स्कूल जाने से पहले छात्रा की सिविक्स विषय की कापी गुम हो गई थी, जिसके बाद उसे पिता ने डांट दिया था। वह घर के कमरे में अपनी कापी ढूंढने रही थी।
उसकी मां और पिता दो छोटे भाईयों को स्कूल छोड़ने गए थे। छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने सोमवार को शव का पीएम करवा लिया। मृतका के पिता मूल रूप से सतना जिले के रहने वाले हैं। उसका शव वे पैतृक गांव लेकर रवाना हो गए हैं।