मोहारा बाईपास रोड में पिस्तौल लहराते पिता-पुत्र गिरफ्तार

आपराधिक तत्वों के विरूद्ध थाना बसंतपुर की लगातार कार्यवाही
आरोपियों से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन और 1 राऊंड जब्त
दैनिक पहुना राजनांदगांव। पुलिस की एक और सफलता पर एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने आज अपरान्ह पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने बताया कि आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश जारी होने के तारतम्य में उनके व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक भोला सिंह, आरक्षक विभाष सिंह, गिरीश साहू, प्र.आर. नवीन रहें जो मुखबिर की सूचना के आधार पर कि मोहारा बाइपास रोड के पास एक युवक अपने हाथ में पिस्टल रखकर लहरा रहा है और आसपास के लोगों को धमका रहा है, पुलिस की टीम पहुंचकर घेराबंदी करने लगी। देखा कि एक आदमी पिस्टल अपने हाथ में लेकर पापा गोली चलाते हैं बोलकर छीन लिया जिसे पुनः उसके पिता ने पुलिस की उपस्थिति भांपकर बेटे से वापस लेकर छुपाने लगा। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तत्काल दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और पिता के कब्जे से 1 नग पिस्टल मैगजीन मय 1 राऊंड जब्त की फिर आरोपियों को थाना लाकर विधिवत पूछताछ आरोप कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। राजनांदगांव में इस प्रकार के अपराधों को रोकने बसंतपुर पुलिस आगे भी सक्रिय रहकर यह अभियान जारी रखेगी। बताया गया कि आरोपी द्वय नरेश कुमार साहू पिता पिता अमर सिंह साहू उम्र 40 वर्ष और हितेश कुमार साहू पिता नरेश साहू उम्र 18 वर्ष पुराना ढाबा वार्ड नं. 04 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव से पूछताछ जारी है। अभी तक यह कहा जा रहा है कि इस पिस्टल से कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में सीएसपी लोकेश देवांगन व बसंतपुर टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर भी खासतौर पर उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!