ICICI Bank FD: इन दिनों बैंकों की ओर से दी जाने वाली एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. अब एक और बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. हाल ही में HDFC बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया था. इसके बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की ओर से 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.
आईसीआईसीआई बैंक
बदलाव के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 4.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक छोटी अवधि से लेकर लंबी अवधि तक के लिए ब्याज उपलब्ध करवा रहा है. लोग अब इस बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं.
बैंक
ICICI Bank की ओर से अब दी जाने वाली ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है. ये ब्याज दर मिनिमम 2 करोड़ रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सिंगल डिपॉजिट एफडी पर सामान्य लोगों के लिए है. वहीं ये ब्याज दरें 23 फरवरी 2023 से लागू है.
7 दिन से 14 दिन- 4.75%
15 दिन से 29 दिन- 4.75%
30 दिन से 45 दिन- 5.50%
46 दिन से 60 दिन- 5.75%
61 दिन से 90 दिन- 6.00%
91 दिन से 120 दिन- 6.50%
121 दिन से 150 दिन- 6.50%
151 दिन से 184 दिन- 6.50%
185 दिन से 210 दिन- 6.65%
211 दिन से 270 दिन- 6.65%
271 दिन से 289 दिन- 6.75%
290 दिन से 1 साल तक- 6.75%
1 साल से 389 दिन तक- 7.15%
390 दिन से < 15 महीने- 7.15%
15 महीने से < 18 महीने- 7.15%
18 महीने से 2 साल तक- 7.15%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक- 7.00%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक- 6.75%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक- 6.75%