सड़कों में बैठे मवेशियों से दुर्घटनाओं की आशंका, अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर निगम के आयुक्त के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन जिसमें यह मांग किया गया कि राजनांदगांव के सघन आबादी क्षेत्रों में भी रात के समय रास्तों पर मवेशी बैठे होते हैं जिसके कारण से अनेक दुर्घटनाएं घटते रहती है जिससे हम सभी बहुत दुखी है कुछ समय पूर्व ही नेशनल हाईवे में 8 से 9 गाय को किसी ट्रक द्वारा एक्सीडेंट कर दिया गया जिसके कारण से उन सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए यहां कहा कि नगर निगम के अधिकारी एवं नेतागण सभी एक दूसरे से मिले हुए हैं जब यह सवाल किया गया कि कितने कांजी हाउस है तो अधिकारी उन कांजी हाउस की संख्या तक नहीं बता पाये इससे यही प्रतीत होता है कि अधिकारी इस विषय में कितने संवेदनशील एवं कितने चिंतित हैं।
ज्ञापन देने वालों प्रमुख रूप से प्रदीप झा,श् ानुध मिश्रा, निकिता श्रीरंगे, चांदना श्रीवास्तव, नंदकुमार रजक,मृणाली मिशारे आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!