5 लाख की ईनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण…

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में में सक्रिय 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पूर्वी बस्तर डिवीजन की टेलर टीम कमांडर (LBD) रही गीता ने पुलिस अधीक्षक वाॅय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

गीता पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों, संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद और वरिष्ठ नेताओं के आत्मसमर्पण से प्रेरित होकर उसने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.

महिला नक्सली ने बताया कि शासन की विकास योजनाओं, सड़कों और मोबाइल नेटवर्क के विस्तार, बिजली-पानी की उपलब्धता और ग्रामीणों तक पहुँच रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उसने नक्सली मार्ग छोड़ दिया.

आत्मसमर्पण करने पर गीता को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. साथ ही शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएँ प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है.

यह आत्मसमर्पण पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज अमित तुकाराम काम्बले, और पुलिस अधीक्षक वाॅय अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
इस अभियान में एएसपी (ऑप्स) रूपेष कुमार डाण्डे, डीएसपी (ऑप्स) सतीष भार्गव और अन्य अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

error: Content is protected !!