किसानों को आसानी से उपलब्ध हो खाद-बीज- कलेक्टर

 वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने के दिए निर्देश

मोहला 07 जून ।  कलेक्टर जयवर्धन ने खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद-बीज उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार से खाद-बीज के उठाव के संबंध में समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में वर्मी खाद उठाव की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कृषि विभाग एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिले के किसानों को आसानी से वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी ड्यूटी और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या, दिक्कत या परेशानी होने पर तत्काल सम्पर्क करने कहा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत शिक्षा विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से जिले में चल रहे स्कूलों की मरम्मत व जीर्णाेद्धार के संबंध में जानकारी मांगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चलने वाले कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि इसी सत्र से स्कूली बच्चे स्कूलों की बेहतर अधोसंरचना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के आसपास कोई भी नशीले पदार्थों का विक्रय नहीं कर सकता है। नशीले पदार्थों के विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग  हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!