हावड़ा ब्रिज पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़ दिए… पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। छात्र संगठनों ने लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में इंसाफ की मांग करते हुए ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला है। मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है।

पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी, फिर भी बड़ी संख्या में छात्र हाथों में तिरंगा झंडा और पोस्टर लेकर सचिवालय की तरफ आगे बढ़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हावड़ा ब्रिज से पहले रोक दिया। यहां टकराव की स्थिति बनी।

प्रदर्शनकारी बेरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़े, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हावड़ा के एक तरफ भारी संख्या में पुलिस है, तो दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में छात्र।

इसलिए नाम पड़ा नबन्ना प्रोटेस्ट

विरोध प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन हासिल है। यह विरोध प्रदर्शन हावड़ा स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय के सामने किया जा रहा है। यही कारण है कि इसे नबन्ना प्रोटेस्ट नाम दिया गया है। प्रदर्शनकारियों में डॉक्टरों के संगठन भी शामिल हैं।

बंद किया हावड़ा ब्रिज

  • विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है।
  • हिंसा की आशंका को देखते हुए सचिवालय के आसपास के मार्ग बंद किए गए हैं।
  • प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
  • नबन्ना के आसपास के क्षेत्र को 3 स्तरीय सुरक्षा के साथ एक किले में बदल दिया गया है।
  • 19 जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। कहीं-कहीं 5 एल्यूमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!