गैस टैंकर पलटने से भयंकर विस्फोट, 3 बसों में लगी आग, दो की मौत

 

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडिहा थाना क्षेत्र धावाटांड गांव के पास की है जहां गैस टैंकर ने लाइन होटल बम बासुकी के किनारे खड़ी बस में सीधे जा टक्कर मार दी. इस टक्कर से गैस टैंकर में आग लग गई. आग की लपटें और धमाका इतनी जोर का था कि बम बासुकी होटल में खड़ी तीन बसों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गैस टैंकर हादसे में टैंकर सहित तीनों बसे पूरी तरह जल गई और इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत ही गई साथ ही इस घटना को देख रहे 7 से 8 व्यक्ति व्यक्ति भी बुरी तरह जल गए.

यह घटना इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में भी आग की लपटें पड़ गईं, जिससे घर भी जलकर राख हो गए. घायलों को एम्बुलेंस के जरिये दुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहीं इस दौरान स्टेट हाइवे पर घंटो तक जाम बना रहा. गैस टैंकर दुमका की ओर से हंसडीहा की तरफ जा रहा था. गनीमत यह रही कि जिस जगह यह घटना हुई वह इलाका सुनसान था अगर घटना थोड़ी पीछे या थोड़ी आगे के तरफ होती तो यह मंजर और खतरनाक होता. क्योंकि होटल के दोनों और घनी आबादी क्षेत्र है.

पुलिस और फायर ब्रिगेड दस्ते द्वारा सड़क पर पड़े मलवे को जेसीबी की मदद से हटाया गया. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रास्ते को साफ कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विधायक प्रदीप यादव पहुंचे और घटना की जानकारी ली साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. साथ ही कहा कि सरकार से भी उचित मुआवजा की बात रखूंगा.

घटनास्थल पे मौके पर मौजूद एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि गैस टैंकर की टक्कर से यह घटना हुई है जिसमें कुछ बसें जलकर राख हो गईं और चालक के घायल होने की सूचना है. कुछ ग्रामीण जो इस हादसा को घटते हुए देख रहे थे, उन ग्रामीणों की भी घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया.

error: Content is protected !!