भवन में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक…

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की चौथी मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी है। धीरे-धीरे आग अपना रौद्र रूप ले रही है। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

पुलिस का दावा तीसरे फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाया गया, हालांकि चौथे और पांचवे फ्लोर पर लगी हुई है आग। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा एसी फटने से आग लगने की संभावना, किसी प्रकार की जनहानि नहीं। आदिम जाति दफ्तर का रिकार्ड और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों अब तक मौके पर पहुंच गई है।

error: Content is protected !!