Nirmala Sitharaman in Patna: आरआरबी बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शुक्रवार 29 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचीं है. यहां उन्होंने पूर्वी क्षेत्र के आठ ग्रामीण बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन का आकलन किया. केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार (दो बैंक), ओडिशा (दो बैंक), झारखंड (एक बैंक) और पश्चिम बंगाल (तीन बैंक) के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर
पूर्वी क्षेत्र में ग्रामीण बैंकिंग, उद्यमिता और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पटना पहुंची निर्मला सीतारमण का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्वागत व अभिनंदन किया. आरआरबी की इस समीक्षा बैठक में सीतारमण ने ग्रामीण बैंकों में खराब ऋणों की सीमा और एनपीए को कम करने की रणनीतियों का मूल्यांकन किया.
वहीं, ऋण वितरण प्रक्रिया और ग्रामीण विकास पर इसके प्रभाव की भी जांच की. वह ग्रामीण बैंकों की डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने, ग्राहकों के लिए पहुंच और दक्षता में सुधार के उपायों पर भी चर्चा की.
13,000 करोड़ ऋण वितरित करेंगे 26 बैंक
पटना में बैठक के बाद, वह उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दरभंगा जाएंगी. दरभंगा के कार्यक्रम के दौरान, 26 बैंक सामूहिक रूप से 13,000 करोड़ के ऋण वितरित करेंगें. लाभार्थियों में छोटे उद्यमी, कृषि आधारित उद्योग और पूर्वी क्षेत्र के 45,000 युवा शामिल हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और कृषि और छोटे उद्योगों को समर्थन देना है.