नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन उन्होनें मना कर दिया. सीतारमण ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए उतने पैसे नहीं हैं.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था. इसके बाद ‘एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद मैंने जवाब दिया… नहीं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं. मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु… जीतने लायक अलग-अलग मानदंडों का भी सवाल है… आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया…इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं.