भाजपा नेता विक्रांत सिंह सहित 9 के खिलाफ एफआईआर

मतगणना स्थल में बलात् प्रवेश का मामला

राजनांदगांव (पहुना)। जिले की कला संगीत नगरी खैरागढ़ में नगर पालिका परिषद् चुनाव में मतगणना स्थल पर जबर्दस्ती प्रवेश करने और तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी भाजपा नेता विक्रांत सिंह सहित 10 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई हैं। इस मामले में खैरागढ़ थाने में दो एफआईआर होने की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने आज दोपहर मीडिया से मुखतिब हेते हुए अपने कार्यालय में दी।
एएसपी श्रीमती मेश्राम ने बताया कि 23 दिसंबर को मतगणना स्थल पर बलात् प्रवेश मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियमों को लेकर आदेश पहले ही जारी कर दिये थे। बावजूद इसके कुछ भाजपाइयों ने मतगणना स्थल में जबरन प्रवेश कर तोड़फोड़ की थी। इस पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर विक्रांत सिंह सहित 9 भाजपा नेताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। दो एफआईआर में अपराध क्रमांक 494/21, एवं 495/21 के तहत धार 451, 186, 147 सहित और भी धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!