कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से परतू पांडे ने अपनी धर्मपत्नी सोहदरा का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाने की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, परिणामस्वरूप भेंट-मुलाकात खत्म होने से पहले ही सोहदरा का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया और मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी। नरवा योजना के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। लोगों ने बताया कि वो नरवा योजना की वजह से अब दो फसल ले रहे हैं। भू-जल स्रोत सुधर रहा है और ऊंचाई पर भी पानी मिल रहा है। किसानों का पैसा खाने वाले बाहर नहीं घूम नहीं सकते, उन्हें जेल भेजा जाएगा, किसान की शिकायत पर मुख्य मंत्री ने निर्देश दिए. किसान ने सहायक कृषि विस्तार अधिकारी वी के टंडन के खिलाफ शिकायत थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.