सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, एक की मौत…

 

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के जनरल वार्ड में अचानक आग लग गई. इस घटना में वहां मौजूद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आग लगते ही वार्ड और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वार्ड में मौजूद लोगों ने युवक को आग की चपेट में देखा, अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटना की सूचना मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और घटना के पीछे क्या कारण रहे. पुलिस अस्पताल प्रबंधन, ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. इस घटना से अस्पताल परिसर सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!