केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 10 लोगों की मौत…

Telangana Chemical Factory Blast Video: इस वक्त की बड़ी खबर दक्षिणी राज्य तेलंगाना से आई है। तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ। विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे के बाद मजदूर फैक्ट्री से बाहर भागते दिखे। विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका फैक्ट्री के रिएक्टर में हुआ और भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते 10 मजदूरों की मौत हो चुकी थी।

विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा गिरे।

दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। मौके पर 108 एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मी भी पहुंच चुके हैं। घायलों को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं गंभीर घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

फैक्ट्री में 100 से अधिक मजदूर करते हैं काम

लोगों ने बताया कि यह कंपनी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पाउडर तैयार करती है। यहां विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं।

error: Content is protected !!