चलती स्कूल बस में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे..

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आनन-फानन में बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला गया। बस में लगभग 37 बच्चे सवार थे। इस आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। आर्मी की 3 फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया।

घटना आर्मी इलाका सीएमएम (CMM) के पास की है। सभी स्कूली बच्चे पिकनिक मनाने डुमना नेचर पार्क जा रहे थे। बस में करीब 37 बच्चे सवार थे। आग लगते ही सभी बच्चों को बस से सुरक्षित तारीके से उतारे गए। आग लगते ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। आर्मी की फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आर्मी की फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी बच्चे बिनैकी हाई स्कूल, पाटन के बताए जाते हैं। जानकारी शोभा सरैया, शिक्षक और प्रत्यक्षदर्शी कपिल मिश्रा ने दी।

error: Content is protected !!