राजनांदगांव। एसपी ऑफिस, सीएसपी ऑफिस और जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस के पास नैशनल हाईवे सर्विस रोड किनारे लगे ट्रांसफार्मर के नीचे एकत्र कचरे में आज दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद वायरिंग आदि जलने लगी। इस के साथ पुलिस कंट्रोल रूम की बिजली चली गई है। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस ने बताया कि आग बुझ गई है व बिजली बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर के नीचे जहां पर आग लगी है वहां पर मंदिर व उद्यान हैं। सूखे पत्ते व नारियल की खटोली आदि वहां पर अक्सर जमा हो जाते हैं। समाचार लिखे जाते समय अपराह्न 2.45 बजे पुलिस ने बताया कि आग बुझ गई है लेकिन बिजली अभी तक गुल ही है।