11 फरवरी को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

राजनांदगांव। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा अनुमोदित 11 फरवरी  को आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। उक्त नेशनल लोक अदालत वर्ष 2023 का पहला लोक अदालत होगा तथा यह लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जावेगा। उक्त लोक अदालत जिला न्यायालय, राजनांदगांव के साथ-साथ तालुका स्तर पर डोंगरगढ़, खैरागढ़, अंबागढ़ चौकी एवं छुईखदान में आयोजित की जावेगी। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों को निराकरण के संबंध में  विनय कुमार कश्यप, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव द्वारा निरंतर रूप से बैठक ली जा रही है, उक्त बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यू0ए0डी0आर0 भवन, जिला न्यायालय परिसर में संपन्न हो रही है।
विभिन्न तिथियों में उक्त बैठकों में  न्यायाधीशगण, श्रीमान कलेक्टर , के0सी0जी, एम0एम0सी पुलिस अधीक्षक , के0सी0जी0, एम0एम0सी बीमा कंपनी के अधिकारीगण, बैंक अधिकारगण, विद्युत विभाग अधिकारी तथा अन्य विभाग के अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया है कि प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों में अधिक से अधिक ध्यान देवें तथा सभी के उचित प्रयासों से वर्ष का पहला नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का प्रयास किया जाना है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी से अपील करता है कि आप सभी अपने मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराकर सुलभ, शीघ्र एवं सस्ता न्याय प्राप्त करें।

error: Content is protected !!