नदी में मछुआरे को मिली अमेरिकी डेविल फिश, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान…

गरियाबंद. मछलियों को जाल में देखकर मछुआरे खुश हो जाते हैं, लेकिन एक मछली ऐसी है जिसको लेकर वह यही सोचते हैं कि वह उनके जाल में न फंसे. भारत में इन दिनों ऐसी मछलियों को लेकर चिंता बढ़ गई है. यूपी, एमपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में एक बाद एक इस मछली के मिलने से लोगों की टेंशन बढ़ गई है.

बता दें कि, मछुआरे अपने जाल में मछली को फंसाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन एक ऐसी मछली है जिसको जाल में देखते ही भारतीय मछुआरे डर जाते हैं. ऐसी ही एक मछली गरियाबंद के पंटोरा की पैरी नदी में एक ग्रामीण को मिली है. इसको सकर माउथ कैटफिश कहते हैं. यह मछली भारत से हजारों किलोमीटर दूर दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है.

वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि, भारत में इन मछलियों का मिलना ठीक नहीं हैं और इनका असली घर भारत की नदियां नहीं है. इस मछली की चार आंखें होती हैं. साथ ही इसमें एयरोप्लेन के आकार के पंख दिखाई पड़ते हैं. आमतौर पर मछलियों का आकार ऐसा नहीं होता है. जानकारों का कहना है कि, यह मछली पूरी तरह मांसाहारी होती है. नदी में इस मछली के पहुंचने का मतलब होता है कि यह दूसरे जीव-जंतुओं के लिए खतरा पैदा कर देगी. क्योंकि यह मछली मांसाहारी होती है और दूसरे जीव-जंतुओं को खाकर ही यह जीवित रहती है. इसके कई कलर होते हैं.

देखें वीडियो-

error: Content is protected !!