छत्तीसगढ़ के इस डैम में मछुआरों ने पकड़ी 80 किलो की दुर्लभ मछली, देखें वीडियो

कवर्धा। जिले के सरोदा बांध में मछली पडकड़ने गया एक मछुआरा उस वक्त हैरान रह गया जब उनके बिछाए जाल में कुछ भारी भरकम चीज आकर फंस गई. इस दौरान एक मछुआरे ने जाल को खींचा लेकिन बाहर नहीं निकाल सका. तभी दो और मछुआरे उसकी मदद करने पहुंचे और पूरा जोर लगाकर जाल को बाहर खींचने लगे. इसके बाद जैसे ही जाल में फंसी चीज नजर आई तीनों मछुआरे हैरान रह गए. क्योंकि जाल एक विशालकाय मछली फंसी हुई थी.

सरोधा बांध में मिली यह मछली तकरीबन छह से सात फुट लंबी और करीब 80 किलों वजनी है. इतनी विशालकाय मछली के मिलने की खबर कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ इकठ्ठी हो गई. इस विशालकाय म‌छली को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

तीन ओर से पर्वतों से घिरा सरोदा बांध

मैकल पर्वत के बीच झरनों के साथ ही सरोदा बांध भी मौजूद है. यह बांध तीनों ओर से पर्वतों से घिरा हुआ है. इस बांध में काफी मात्रा में मछलियां पाई जाती है. आसपास के शहरों में इस बाद से पकड़कर लायी गई मछलियों की डिमांड रहती है. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से खुद यहां मछली पकड़ने और खरीदने के लिए पहुंचते है.

error: Content is protected !!