भारत के 5 सबसे खूबसूरत गांव, कुछ वक्‍त यहां भी गुजारिए

आमतौर पर घूमना सभी को पसंद होता है. कोरोना काल में आप घूम भले ही नहीं सकते हैं, लेकिन तस्वीरों में सैर करने का भी अपना मजा है. आज हम आपको भारत के 5 ऐसे गांवों के बारे में बताएंगे, जिनकी खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना देती है.

मावलिनॉन्ग गांव

मावलिनॉन्ग गांव

शिलांग से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है एक छोटा सा बेहद खूबसूरत गांव मावलिनॉन्ग. यह गांव पहाड़ों पर स्थित है और यहा से झरने साफ नजर आते हैं. इस गांव को एशिया का सबसे साफ गांव का दर्जा मिला हुआ है. यहां पर जो भी पर्यटक आता है, इसकी खूबसूरती का कायल हो जाता है.

मिरिक गांव

मिरिक गांव

दार्जीलिंग में एक छोटा सा गांव है मिरिक. इसका नाम जितना खूबसूरत है, उससे ज्यादा खूबसूरत हैं यहां की वादियां. यह गांव समुद्र तल से 4905 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस गांव में एक झील भी मौजूद है, जिसको मिरिक झील के नाम से जाना जाता है. यह झील गांव की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है.

खोनोमा गांव

खोनोमा गांव

कोहिमा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है खोनोमा. यह गांव हरी-भरी वादियों के बीच स्थित है. यह गांव एशिया का सबसे हरा-भरा गांव है. इस गांव में जीव-जंतु भारी मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही यहां 250 से अधिक पौधों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं.

स्मित गांव

स्मित गांव

मेघालय की राजधानी शिलांग से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित है एक खूबसूरत गांव स्मित. यह गांव खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा हुआ है. इस गांव में कुदरत की खूबसूरती साफ नजर आती है. इस गांव को प्रदूषण मुक्त गांव का दर्जा भी मिला हुआ है. यहां के लोग जीवन यापन के लिए खेतों में सब्जी और मसाले उगाते हैं.

मलाना गांव

मलाना गांव

हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी की हरी-भरी वादियों में खूबसूरत मलाना गांव स्थित है. यहां से वादियों के दिल मोह लेने वाले नजारे नजर आते हैं. इस गांव के पास ही मलाना नदी भी बहती है, जिससे इस गांव की रौनक और बढ़ जाती है.

 

error: Content is protected !!