जबलपुर। मध्यप्रदेश में एक निजी बैंक (HDFC) में नकली सोना गिरवी रखवाकर करोड़ों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस वारदात में बैंक के दो कर्मचारी शामिल बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी स्टाफ के लोगों की मिलीभगत और नाम सामने आ सकते हैं।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा बैंक के विभागीय ऑडिट में हुआ है। HDFC बैंक के लोग ही फर्जी गोल्ड (नकली सोना) गिरवी रखवा कर बैंक को दो करोड़ रुपए का चूना लगाया है। बैंक के वैल्यूएर ने बैंक के लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बैंक के कुल 5 ब्रांच से 83 लोगों को फर्जी गोल्ड लोन दिलाया है। बैंक के कर्मचारी ही लोगों के साथ मिलकर नकली सोना रखकर गोल्ड लोन दिलाते थे। बैंक के ऑडिटर ने फर्जीवाड़ा पकड़ा है। फर्जीवाड़ा के बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो लोगों पंकज विश्वकर्मा और अंकित सैनी को गिरफ्तार की है। दोनों से पूछताछ जारी है।