अरुणाचल में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में पांचो जवानों की मौत, रेस्क्यू टीम ने बरामद किए शव

 

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पांच हो गयी है। रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पांचवां लापता सैन्यकर्मी का शव बरामद हो गया है। शुक्रवार को तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हुए इस हेलिकॉप्टर हादसे में सेना के पांचों जवान शहीद हो गए। सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हुआ था। हेलिकॉप्टर ने लोअर सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी और इसमें दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाके में मौके से सेना के चार जवानों के शव बरामद किए गए थे। वहीं, पांचवा शव शनिवार को रेसक्यू टीम ने बरामद किया।

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी: दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना के समय दो पायलटों सहित पांच सैन्य कर्मियों को लेकर हेलिकॉप्टर रुद्र (ALH) WSI नियमित उड़ान पर था। गुवाहाटी के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

स्वदेशी हेलिकॉप्टर है रुद्र: सेना के हेलिकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है। रुद्र भारत में पूरी तरह से निर्मित पहला स्वदेशी सशस्त्र हेलिकॉप्टर है।

तवांग में हेलिकॉप्टर क्रैश: इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में ही सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। हादसे में हेलिकॉप्टर ‘चीता’ में सवार एक पायलट की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी।

error: Content is protected !!