फ्लैग मार्चः होली में शांति व सुरक्षा तैयारियां बेहतर होने का पुलिस ने दिलाया विश्वास

राजनांदगांव। गुरूवार 17 मार्च को होलिका दहन फिर 18 मार्च को रंग उत्सव और शबे बारात का त्यौहार है। इससे पहले पुलिस ने आज शाम पैदल व वाहनों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आम लोगों को होली और शबे बारात के त्यौहार के दौरान शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने का भरोसा दिला रही थी। फ्लैग मार्च में सायरन और बैंड बाजे की धुन सुनकर घरों-प्रतिष्ठानों के लोगों साथ ही राह चलते लोगों ने फ्लैग मार्च देखकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की इमेज और वीडियो बनाने से भी नहीं चूके। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिनमें बाज स्क्वाड, पेट्रोलिंग पार्टियां और प्वाईंट ड्यूटी के पुलिस कर्मी शामिल थे।

error: Content is protected !!