अमेरिका (United States) के केंटकी (Kentucky) और जॉर्जिया (Georgia) में तूफान की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ की वजह से केंटकी में 8 तो वहीं जॉर्जिया में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. इस भयंकर तबाही के कारण 39 हजार घरों की बिजली और पानी की सप्लाई बाधित है. बाढ़ प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से केंटकी और टेनेसी में हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकाें के अनुसार केंटकी और टेनेसी के कुछ हिस्सों में छह इंच तक बारिश हुई, जिससे बहुत सी नदियां उफान पर हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है.
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि आपातकालीन दल लगातार खोजबीन और बचाव में लगा हुआ हुआ है. 24 घंटे से अधिक समय में 1000 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है. इस तूफान को उन्होंने पिछले एक दशक की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताया है. साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी सड़को से दूर रहने का आग्रह किया है. एंडी बेशियर ने कहा कि तेज हवाओं की वजह से बिजली कट सकती है. उन्होंने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं हैं
लोगों से सतर्क रहने की अपील
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंडी बेशियर ने लोगों से सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा, “इस समय 300 से अधिक सड़कें बंद है. पूर्व में मडस्लाइड्स से लेकर पश्चिम में बर्फबारी हो सकती है. इस समय पर ट्रेवल ना करें और सुरक्षित रहें.
उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक बच्चा भी हैं. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है. इसके बाद संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को पूरे राज्य में राहत कार्य शुरू करने का अधिकार मिल गया है.