भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर, करीब 1 लाख लोग प्रभावित

 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिसके चलते चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में श्रावस्ती जिला भी है. बाढ़ की वजह से इस जिले के 114 गांव में 48 गांव डूबे हुए हैं. जिसकी वजह से करीब 1 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. श्रावस्ती डीएम (DM Shravasti) के अनुसार बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात कर दी गई है. अब तक उनकी मदद से 8000 लोगों को बचाया गया है.

error: Content is protected !!