उड़नदस्ता दल ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में नकल को रोकने तथा परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता दल लगातार निरीक्षण कर रहा है। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों ने 3 मार्च को आयोजित 12वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा की जांच के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक दबिश दी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर, अर्जुनी, बीजेभांठा, धौराभांठा का निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग दीक्षा गुप्ता एवं गठित दल द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांधाबाजार, बालक अम्बागढ़ चौकी, सेजेश अम्बागढ़ चौकी, सोनसाय टोला, भड़सेना का निरीक्षण किया। आज आयोजित परीक्षा में जिले में कुल दर्ज संख्या 21 हजार 373 में से 21 हजार 19 बच्चे उपस्थित थे। अनुपस्थित बच्चों की संख्या 354 थी एवं जिले में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया।

error: Content is protected !!