कैरियर पर फोकस कर आत्मविश्वास के साथ बढ़े आगेे- कुलबीर

धामनसरा में नि:शुल्क कैरियर गाईडेंस सेमीनार का हुआ आयोजन

राजनांदगांव। समीपस्त ग्राम धामनसरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में रविवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बहुरंग के तत्वावधान में नि:शुल्क कैरियर गाईडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में रायपुर के मोटीवेशनल स्पीकर संतोष वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर का चुनाव कैसे करें इस संबंध जानकारी दी गई। सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, सरपंच लोकेश गंगबीर शामिल हुए।
सेमीनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये संयोजक सचिन निषाद ने कहा कि आज हमें हर वक्त अपडेट रहने की आवश्यकता है, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर सेमीनार का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रस्सी आवत-जावत है सिल पर होत निशान इस कहावत का सीधा का उदाहरण है कि लगातार प्रयास करने से हर मुश्किल आसान हो जाती है उसी तरह आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लगातार प्रयास करें तो हर काम संभव है। मन लगाकर पढ़ाई करो यह तो सब बोलते है लेकिन पढ़ाई कैसे शुरू करें यह कोई नहीं बताता। मैं सिर्फ आप लोगों को यही बोल सकता हूं कि अपने अंदर आत्मविश्वास को जगाएं और अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसमें लगातार प्रयास करें सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर संतोष वर्मा ने छात्र-छात्राओं स्पीच देते हुए कहा कि अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को जगाएं, आत्मविश्वास के अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, स्मरण शक्ति को बढ़ाने एकाग्र होकर चिंतन करें, लगातार किसी चीज पर फोकस करें, निरंतर प्रयास करते रहने से ही सफलता मिलती है इसी तरह कई टिप्स विद्यार्थियों को दिए। सेमीनार में पुनुराम पटेल, पूर्व सरपंच हिमांशु साहू, वंदना, राजेश साहू, संतोष कुमार ठाकुर, शिक्षक विजय यादव, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि सचिन निषाद ने किया। उक्त जानकारी सचिन निषाद ने दी।

error: Content is protected !!