रायपुर। ऐसे राशनकार्डधारी जो मार्च का राशन अभी तक नहीं ले पाए हैं, वे अब 15 अप्रैल तक राशन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन रहने के साथ दूसरे कारणों से बहुत से राशनकार्ड धारक मार्च का राशन नहीं ले पाए हैं। इसे देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा यह सुविधा दी गई है। गौरतलब है कि मार्च से ई-पास मशीन से खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है। इस मशीन से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की आशंका न के बराबर है। खाद्य नियंत्रक तरुण राठौड़ ने बताया कि 15 अप्रैल तक लोग मार्च का राशन ले सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा इन दिनों समय पर दुकानें न खोलने वाले कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही है। आधा दर्जन से अधिक दुकान संचालकों को इसके लिए नोटिस भी दी जा चुकी है। सभी दुकान संचालकों से कहा जा रहा है कि वे समय पर दुकानें खोलें और खाद्यान्न वितरण करें। उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।