साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 16 दिसम्बर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक

प्रातः 11 से 3 बजे तक वार्डो में शिविर

राजनांदगांव। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 16 दिसम्बर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 22 दिसम्बर को डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 के लिये राममंदिर बी.एन.सी. मिल के पास में, ठा. प्यारेलाल सिंह वार्ड नं. 16 व तुलसीपुर वार्ड नं. 17 के लिये ठा. प्यारेलाल स्कूल में, 23 दिसम्बर को लालबहादुर शास्त्री वार्ड नं. 18 व वर्धमान वार्ड नं. 19 के लिये आनंद विहार कालोनी के सामुदायिक भवन गली नं. 05 मेें, स्टेडियम वार्ड नं. 23 के लिये पाार्षद कार्यालय स्टेडियम रोड में एवं कौरिनभाठा वार्ड नं. 44 व रामकृष्ण वार्ड नं. 45 के लिये सतनाम धर्मशाला कौरिनभाठा में तथा 24 दिसम्बर को मोहारा वार्ड नं. 47 व शिवनाथ वार्ड नं. 51 के लिये सामुदायिक भवन हरदी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है। इसी प्रकार शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेग।

error: Content is protected !!