भारतीय शेयर बाजार में बरसा विदेशी पैसा, जानिए निवेशकों ने किया कितना निवेश ?

Foreign Investment in 2024: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 2024 के पहले सप्ताह में भी भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में निवेश किया. वहीं, एक सत्र के दौरान निकासी कर ली गई. इसी तरह पहले हफ्ते में एफपीआई ने डेट मार्केट में 3,999 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.

एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया

इससे पहले दिसंबर 2023 में एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले साल एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा निवेश था.

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि 2023 के आखिरी दो महीनों में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में भारी निवेश किया है. इसकी मुख्य वजह अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में गिरावट रही है. पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 में एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों में 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

जानिए विदेशी निवेशकों ने कब किया कितना निवेश ( राशी करोड़ रुपये में)

1 जनवरी 2,107.64
2 जनवरी 253.24
3 जनवरी 1,594.76
4 जनवरी 571.52
5 जनवरी 1,389.20

error: Content is protected !!