वन विभाग उड़नदस्ते की कार्यवाही, 50 हजार का सागौन जब्त

राजनांदगांव। वन मंडल राजनांदगांव के फ्लाइंग स्क्वाड ने बीती शाम-रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमलेश सोरी के घर एवं बाड़ी से 50 हजार की सागौन लकड़ी जब्त की है। जब्त बेशकीमती लकड़ी में लट्ठा और चिरान दोनों ही शामिल हैं।
वन विभाग उड़नदस्ता के सहायक प्रभारी राजेश शाकल्ये ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त व्हीपी सिंह, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव सलमा फारूखी के निर्देशन में उड़नदस्ता प्रभारी जीवन भोंडेकर, सहायक उड़नदस्ता प्रभारी आजाद राय, सहायक परिक्षेत्राधिकारी कारूटोला अनिल रामटेके, वन परिसर ग्राम पथरा नवागांव देवेंद्र सलामे व वनरक्षक कमलेश जांगड़े के साथ मिलकर सोरी के ग्राम जामनारा स्थित घर की बाड़ी में दबिश दी गई। छापे के दौरान 25 नग सागौन चिरान एवं लट्ठा 1.318 घन मीटर जब्त किया गया। जब्त लकड़ी को वन परिक्षेत्र परिसर खुज्जी में परिवहन कर सुरक्षित रखवा दिया गया है।

error: Content is protected !!