NMDC पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

दंतेवाड़ा। जिला के बैलाडीला लोह अयस्क खदान से लोह अयस्क का परिवहन बीते मंगलवार से सड़क मार्ग से पूरी तरह से बन्द है। इसके चलते 1000 ट्रक बचेली और किरन्दुल बीटीओए कार्यालय के नजदीक सड़क पर लाइन से खड़े है। शुक्रवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 रैक लोह अयस्क भरी ट्रेन को रोकते हुए 4 टीपीबुक भी जब्त करने की खबर है। वन विभाग और एनएमडीसी के बीच खनन क्षेत्र की टीपी(ट्रांसपोटिंग परिवहन) पिछले समय का बकाया को लेकर यह पूरा विवाद उठा है।

वन विभाग का कहना है कि लगभग 144 करोड़ रुपए की टीपी एनएमडीसी द्वारा विभाग को खनन क्षेत्र से लोह अयस्क परिवहन के एवज में एनएमडीसी द्वारा नहीं दी गई है, जिसके चलते वन विभाग ने अब ट्रकों और रेल से लोह अयस्क परिवहन के लिए टीपी (अनुज्ञा पत्र) जारी करना बंद कर दिया है। इधर परिवहन की टीपी बन्द होते ही एनएमडीसी में अफरा तफरी मच गई। एनएमडीसी के कर्मचारी वन विभाग बचेली दफ्तर पहुंचकर मामले को संभालने में जुटे हैं।

error: Content is protected !!