रायपुर। वन विभाग में पदोन्नत हुए रेंजरों को सम्मानित करने के लिए स्टार अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. वन मंत्री के बंगले में आयोजित इस समारोह में 66 उपवन क्षेत्रपाल जो वन क्षेत्रपाल पद पर पदोन्नत हुए हैं, उन्हें वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्टार लगाकर सम्मान किया. वही 8 प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र पाल को प्रमाण पत्र दिया गया.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंजरों को स्टार लगाते हुए जिम्मेदारी दी कि उन्हें आने वाले समय में वन की सुरक्षा, हाथियों की समस्या जैसे काम पर गति देना है. बता दें कि इस समारोह में वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. समारोह के मुख्य अतिथि वन मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्य सरंक्षक वन बल प्रमुख संजय शुक्ला थे.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि वन विभाग में पदोन्नति का मामला वर्तमान में कभी लंबित नही हुआ है. एक दिन के लिए भी PCCF बनाए गए हैं, जिनका रिटायरमेन्ट का वक़्त आ गया, वो एक दिन के लिए भी PCCF बनाए गए, उन्हें उनके पद्दोन्नति का हक दिया गया. 2018 में सरकार बनने के बाद वन विभाग ने कई महत्वपूर्ण काम किए. नरवा, गरवा, घुरुआ बारी, का क्रियांवयन वन विभाग करता हैं, प्रदेश में 16 दल के 300 हाथी विचरण करते हैं, इनके लिए लेमरू रिजर्व क्षेत्र 452 वर्ग किलोमीटर से 1995 वर्ग किलोमीटर किया गया. देश भर में एक ऐसा राज्य जहां लघुवनोपज की खरीदी 74% अकेले खुद छत्तीसगढ़ खरीदता हैं. प्रदेश के 13 लाख तेंदूपत्ता संग्रहको को 2500 रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया गया.