हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने दिया बड़ा बयान…

रायपुर. हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हसदेव को लेकर जो भी MOU हुआ है उस फाइल को देखूंगा. जो भी टर्म्स कंडिशंस हैं उसे देखकर आगे विचार करेंगे. वहीं कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिखावे के लिए विरोध किया था.

उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले में क्या अनुबंध हुए हैं, क्या टर्म्स एंड कंडीशन हैं उसको देखकर फिर बात करेंगे. कांग्रेस सरकार दिखावे के लिए विरोध कर रही थी. जो भी हुआ है वह सब की जानकारी में है. हमारे वहां के वनवासी भाइयों के साथ, आदिवासी भाइयों के साथ कोई अहित न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा. इस पूरे मामले को देखूंगा फिर मैं कुछ कह पाऊंगा.

प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदार मिलने पर केदार कश्यप ने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. जो जवाबदारियां दी गई हैं उसे पर मैं खड़ा उतरू. जिस गारंटी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, जिस संकल्प को लेकर जनता के बीच हम गए थे. उस संकल्प को शत प्रतिशत पूरा करें यही हमारी प्राथमिकता होगी.

error: Content is protected !!