मांगों को लेकर वनकर्मी काली पट्टी बांधकर किया काम…

‘‘ माँग पूरी न होने से ११ अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल’’

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ रायपुर के आव्हान पर जिला राजनांदगांव के ३५० वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहेगें। इसमें से प्रमुख कर्मचारी के रूप में सामान्य वन मंडल ,तेन्दूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक(चौकीदार)वाहन चालक,कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक भी शामिल रहेगें। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी ९ सूत्रीय लंबित मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, वनमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वन विभाग में वनरक्षक, वाहन चालक के पदों पर हो रहे सीधी भर्ती पर रोक लगाने आग्रह एवं निवेदन किया गया। समस्त छ.ग. के दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने गुरूवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर ध्यान आकर्षित कराया एवं विरोध प्रदर्शन यह शिलसिला ३ अगस्त तक चलता रहेगा। इसके पश्चात ४ अगस्त से समस्त मंत्रियों के बंगले का घेराव किया जायेगा। कर्मचारियों का कहना है कि, पूर्ववर्तित कांग्रेस सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में पास किया गया। श्रम सम्मान राशि ४०००/- रूपयें भी नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में छ.ग.भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा नियमितकरण, स्थायीकरण कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट आजतक सर्वाजनिक नहीं किया गया है और न ही निर्णय लिया गया है। हम सबकी आशा है कि, माननीय मुख्यमंत्री जी से कि वे हमारी मांगे नियमितकरण,स्थायीकरण,श्रम सम्मान राशि ४०००/-रूपयें जल्द से जल्द पूरी की जाये।  यह जानकारी जिलाअध्यक्ष श्री सोमनराव ने दी।

error: Content is protected !!