मंत्री अमरजीत के सुरक्षा के गारंटी वाले बयान पर पूर्व CM रमन ने किया पलटवार…

रायपुर. चुनाव से पहले भाजपा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. जिसके लिए बीजेपी ने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. जिस पर मंत्री अमरजीत भगत ने सुरक्षा देने की गारंटी दी थी. उनके इस बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. पहले वह ठीक कर लें. रोज होने वाली घटनाओं को रोक दिया जाए. हिंसा, बलात्कार को रोक दिया जाए. सुरक्षा की बात करने से पहले छत्तीसगढ़ के आम आदमी को सुरक्षित करना जरूरी है. छत्तीसगढ़ के आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहे.
राजनांदगांव में हुई कांग्रेस की सभा को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा, राजनांदगांव मेरा विधानसभा क्षेत्र रहा है. राजनांदगांव मेरा चुनाव क्षेत्र है. पूरा का पूरा मंत्रिमंडल वहां पहुंच गया, क्या स्थिति है. राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी जितनी मजबूत है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी आएंगे.
वहीं रमन सिंह ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ के लिए शुभ संकेत है. मोदी जी का लगातार दौरा होगा.

error: Content is protected !!