पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा – जवानों की शहादत पर राजनीतिक बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण

रायपुर. दंतेवाड़ा नक्सली घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सल घटना प्रदेश के लिए बहुत ही दुखद है. छत्तीसगढ़ के 11 परिवारों के घर में मातम छाया हुआ है. उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. किसी परिवार ने अपना बेटा, भाई और किसी ने पति खोया है. ऐसे शोक के क्षण में मुख्यमंत्री राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य है.

डाॅ. रमन ने कहा कि पहले और आज की स्थिति की तुलना नहीं हो सकती. शहादत तो शहादत होती है. अपनी बहादुरी से छत्तीसगढ़ के जवान पहले भी लड़ते थे और आज भी लड़ते हुए शहीद हुए हैं. शहीदों की तुलना नहीं की जा सकती न ही पुलिस के शौर्य को तौला जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक क्या स्थिति थी वो जनता को याद है. जब सरगुजा में दिन में निकलना कठिन हो जाया करता था, किस प्रकार पूरा बस्तर प्रभावित था. आज जो परिस्थिति में बदलाव आया है, वह हमारी पुलिस जवान के साहस एवं शौर्य की वजह से बदलाव आया है.

error: Content is protected !!